June 17, 2012

नया राष्ट्रपति

दुनिया भर के लोग एक विश्वास के साथ बड़े होते हैं- राजनीति एक गन्दा खेल है और वहां आम आदमी की कोई ज़रूरत या जगह नहीं है. इस विश्वास ने हमें इतना असंवेदनशील कर दिया है की छोटे मोटे अपराध या भ्रष्टाचार में जब किसी नेता का नाम उछलता है, तो हम चैनल बदल कर दूसरी खबरें देखने लगते हैं. इस व्याप्त उदासीनता के बावजूद कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन पर विश्वास करने का मन करता है, जिन्हें देख कर लगता है की वक़्त कैसा भी हो, यहाँ राजनीति की "गन्दी" परछाई नहीं पड़ेगी. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव, कुछ साल पहले तक ऐसा ही हुआ करता था. पर आजकल वोह भी उदास कर देता है. क्या हमारे नेता इतना गिर गए हैं की महा-महिम के चुनाव को भी बाजारू मोल भाव के स्तर पर ले आयें?

विश्वास टूट रहा है. शायद एक दिन सब्र भी टूटेगा, और शायद इस देश का तब नया जन्म हो!

भारत में हाल ही के राष्ट्रपति चुनावों में जो निम्न स्तर की राजनीति देखने को मिली है, वोह इतिहास को भी शर्मिंदा कर देगी. इस राजनीति ने हमारे स्वर्गीय नायकों पर क्या असर किया होगा, उसकी कल्पना करती एक कविता

मेरी दूसरी ब्लॉग , जो राजनीतिक विषयों के लिए है, किसी भी ब्लॉगिंग फोरम पे नहीं है, इसलिए यहाँ से उसका लिंक शेयर कर रहा हूँ.

पढ़ें - "नया राष्ट्रपति" (क्लिक करें)

June 9, 2012

सपना !



कहते हैं कि सपने हमारी मानसिक स्थिति का प्रतिभिम्ब होतें हैं. एक सैनिक हमेशा विजय के सपने देखना चाहता है और एक व्यापारी सदा मुनाफे के ख्याल से ही उठना पसंद करता है. लेकिन ना तो हमेशा विजय मिलती है और ना ही हमेशा मुनाफा होता है. और हमारे सपने आने वाली परिस्थिति का अंदेशा हमें दे ही देते हैं . जब इस कविता का ख्याल मेरे मन में आया और मैंने अपने मित्र ऋषिकांत को बताया, तो हम दोनों ने इसे अलग अलग दृष्टिकोण से देखा, जो शायद हमारी मानसिक स्तिथि का प्रतिनिधित्व करती है. हमारा सपना एक ही था, पर हमारे दिमाग ने उसकी व्याख्या अलग तरीके से करी. इसलिए, चाहे मेरे शब्द हो या उनके, इस कविता का बड़ा हिस्सा हुबहू एक सा ही है, सिर्फ आखिरी के दो छंद अलग हैं.

प्रस्तुत है एक ही कविता के दो रूप, एक ही सच के दो सपने. आपको जो पसंद आये, हमें ज़रूर कमेंट्स के रूप में लिख कर बताएं!

...................................................................................................................................

मेरा सपना


आज दोपहर में आंख लगी
तो घर दिखा , अपनी गली दिखी

अचानक माँ नज़र आई

दरवाज़े पर
नंगे पांव
निवाला हाथ में लिए

सड़क को टकटकी लगाये घूरती
जैसे मेरा ही इंतज़ार कर रही हो

वहीँ लॉन में
पिताजी दिखे
आंखें अख़बार में गड़ाए हमेशा की तरह
चाय की चुस्कियां ले रहे थे

अख़बार में तो जान बसी है आपकी

माँ मेरी ताना देते हुए बोली

उसी से क्यों नहीं कर ली शादी
पिताजी ने अनसुना कर दिया पहले

और चाय की एक और चुस्की ली

फिर मुस्काए ,बोले

अख़बार को चाय बनानी नहीं आती !

अपनी हंसी को दबाये
मेरा मन हुआ कि माँ वोह निवाला मुझे खिला दे

कब से भूखा हूँ ऐसा लगता है

पिताजी आंखें उठाये और मुस्कुरा दें ,

गए तुम !

बस अब जब भी खुले, तो मेरी आंखें घर में खुले

उस ख्याल से
लो सकपका के उठ गया हूँ


एक झूठी सच्चाई के पीछे भागता
अपने सपने को भी खो चुका हूँ

ना जाने कितना समय बीत गया है
और कितना दूर गए हैं

अब तो वोह भी कब आओगे नहीं पूछते हैं

और एक चीज़ देखी है मैंने
अब वोह कभी खिलखिलाते भी नहीं
सिर्फ मुस्कुरा देते हैं

फिर से उसी ख्वाब में जाना है
उनकी झलक को वापस पाना है

खेल तो देखो

कब से आंखें मूंदे बैठा हूँ
पर नींद भी नहीं आती अब

.......................................................................................................................................

ऋषिकांत का सपना

आज दोपहर में आंख लगी
तो घर दिखा , अपनी गली दिखी

अचानक माँ नज़र आई

दरवाज़े पर
नंगे पांव
निवाला हाथ में लिए

सड़क को टकटकी लगाये घूरती
जैसे मेरा ही इंतज़ार कर रही हो

वहीँ लॉन में
पिताजी दिखे
आंखें अख़बार में गड़ाए हमेशा की तरह
चाय की चुस्कियां ले रहे थे

अख़बार में तो जान बसी है आपकी

माँ मेरी ताना देते हुए बोली

उसी से क्यों नहीं कर ली शादी
पिताजी ने अनसुना कर दिया पहले

और चाय की एक और चुस्की ली

फिर मुस्काए ,बोले

अख़बार को चाय बनानी नहीं आती !

अपनी हंसी को दबाये
मेरा मन हुआ कि माँ वोह निवाला मुझे खिला दे

कब से भूखा हूँ ऐसा लगता है

पिताजी आंखें उठाये और मुस्कुरा दें ,

गए तुम !

बस अब जब भी खुले, तो मेरी आंखें घर में खुले

उस ख्याल से

मुस्कुरा के उठ गया हूँ

मुस्कान तो होठों से मेरे चिपक सी गयी है

तभी घंटी बजी .....

माँ का फ़ोन आया है

.....................................................................................................................................

चित्र- http://farrah.tbfreviews.net/2010/02/dream-spiders/

ऋषिकांत की हिंदी कविताएँ - http://manyyabsurdthoughts.blogspot.com/

ऋषिकांत की अंग्रेजी कहानियां- http://meetrishi.blogspot.com/