मेरे तुम्हारे रास्ते चाहे हमेशा अलग रहेंगे ,
मगर एक बात का यकीन है मुझको
किसी मोड़ पर हम फिर मिलेंगे ||
मेरे बाल कुछ और कम और तुम्हारे सर पर भी सफेदी होगी
बंगला होगा ,पैसा होगा , शोहरत होगी ,
और हाँ लम्बी वाली वो गाडी भी होगी ||
एक दूसरे से तो नहीं पर शायद दूसरों से अपनी उम्र भी छुपायेंगे
होगी 35 के आस पास पर चुपके से 32 ही बताएँगे ||
हाथ की अंगुठियों से एक बात और ज़ाहिर होगी कि
तुम्हारा एक पति और मेरी एक बीवी होगी ||
कभी किसी शादी में ,बाज़ार में भीड़ में ,
फिर हम मिलेंगे ,
नज़रें टकराएंगी ,
उठेंगी , मिलेंगी फिर झुक जाएँगी ,
कदम एक बार तो बढ़ेंगे , फिर ठिठक जायेंगे ,
इधर उधर देख एक मुस्कुराहट जो आएगी ,
वो हम दोनों को सालों पीछे ले जाएगी ||
सालों पहले उन दिनों में जब ,
किसी को इकरार से थी ,
किसी को ऐतबार से भी ,
मुझे तो मोहब्बत लेकिन,
बस तुम्हारे इंतज़ार से थी ,
और फिर तुम्हारे इंकार से भी
हर दिन याद आए हो तुम
इन सालों में , बातों ही बातों में
और कभी ख्वाबों में याद आए हो तुम,
ख़ुशी में भी
और दुःख के हर हाल में भी
याद आए हो तुम हर बार
मोहब्बत के मलाल में भी
ये जानो तुम कि ,
जब जब मेरे सामने प्यार ज़माने से हारा है
तब तब आया आँखों में चेहरा सिर्फ तुम्हारा है ||
सोचता हूँ कभी कि
थोड़ी किस्मत हमारी होती ,
और बस थोड़ी हिम्मत तुम्हारी होती
तो आज ज़िन्दगी का चेहरा अलग होता
कोई ग़म नहीं वैसे मुझको
पर तुम मेरी होती और मैं तुम्हारा होता ||
Vote for me now!