August 7, 2011

हम में आज भी कहीं एक बच्चा बसता है

हम में आज भी कहीं एक बच्चा बसता है
वोह हकीकत से बेफिक्रे है
अजब अजब उसके नखरे हैं

दिन
भर की दौड़ धूप के बाद
छल कपट और झूठ के बाद
मेरा अंतर्मन आज भी सच्चा है
हम में आज भी कहीं एक बच्चा बसता है

भीड़ में छुपा हुआ सहमा हुआ डरा सा
अकेले में शान्त सही तेजस्वी आलोक सा
आज उसे खिलोनों और चाँद तारों की ख्वाइश नहीं शायद
लेकिन दादी नानी के किस्सों और माँ की गोद की हसरत रखता है
भाई बहिन के दुलार के सपनों में खोया
हम में आज भी कहीं एक बच्चा बसता है

इसकी चंचलता का कोई सानी नहीं
कीमती कपड़ों,लम्बी गाडी और महंगे बंगलों के बीच
आँखों की कोर से,चुपके से पुरानी गली में दोस्तों को ढूँढता है
ज़िद्द पे अड़ जाये तो अब भी आफत है
पर पिता की डांट की गुंजाईश ज़रूर रखता है
हम में आज भी कहीं एक बच्चा बसता है

यह बच्चा चुपके से हम पर हंस रहा है
इशारों में कुछ सवाल पूछ रहा है

सांसारिकता में उलझा हुआ
स्वाभाविकता भूल रहा है तू
जीवन शैली के अधीन हो
जीना भूल रहा है तू
इतना व्यावहारिक हो गया है
कि वास्तविकता से परे है तू

दीवारों में चुने हुए
खाईओं से घिरे हुए
हे! आधुनिक इंसान
दो पल रुक,साँस ले
और भूल यह स्वार्थी,अभिमानी और भौतिकी शान

झांक अपने अन्दर और सुन उस दबी हुई मासूम आवाज़ को
जो अब भी उम्मीद से तुझे यह याद दिलाती है

खिड़की से बाहर सावन के झूलों को देख

मन तो तेरा आज भी मचलता है
इस यांत्रिकी मानव के आखिर दिल तो धड़कता है
हम में,हम सब में,आज भी कहीं एक बच्चा बसता है





Vote for me now!

10 comments :

  1. Excellent work Mathu !!
    This poem finally breaks the monotony of your usual topic of choice- Forms of Love and Pain. There is still a little pain in this one, but I really like how it provokes me to think. I appreciate the depth and detail, both in just the right quantity.
    Was worth sitting down for an hour or two for this to be formatted right and posted!!

    ReplyDelete
  2. fabulous work!! this one is a masterpiece mathur!! :) :) loved each n every bit of it...

    ReplyDelete
  3. ohhh bhai mathur..great piece of workk..outstanding expression!!

    ReplyDelete
  4. wow bhai... great work.... felt the situation which we were in long time back.....

    ReplyDelete
  5. Mathur... Mann moh liya hai tumne.... Mazaa aa gaya..!!

    Udayan

    ReplyDelete
  6. Bahut badiya Bhai..Maza aa gya padkar..its different..and refreshing..:)

    ReplyDelete
  7. "ज़िद्द पे अड़ जाये तो अब भी आफत है"... badhiya!

    ReplyDelete

Now, it is time to be honest !