आज युहीं सोचा
चलो यहाँ से मुड़ें
और कुछ बरस पीछे चलें
जहाँ जीवन के अंश छोड़ आए हैं
उस अतीत को टटोलें
कितने सफ़र तय किये
कितनी मंजिलें हासिल की
क्या क्या सीखा
कितनी सीढियां चढ़ी
चलो थोड़ा हिसाब करें
आओ कुछ बरस पीछे चलें
पर यह याददाश्त भी दगा दे रही है
जब पीछे देखा
तो सब धुन्दला पाया
रास्ता तो यही है
पर एक भी राही याद ना आया
यादों कि गलियां कितनी संकरी हैं
चेहरे तो हैं
पर नाम नहीं है
यहाँ रहा हूँ मैं
पर यह मेरा घर नहीं
एक मकान ही है
यहाँ से गुज़रा हूँ में
पर यह मेरी गली नहीं
यह दर सूना ही है
इस दोराहे पर खड़े
कुछ सवाल अंतर्मन से पूछें
आओ कुछ बरस पीछे चलें
जब अंतर्मन में झाँका
तो पाया ज़िन्दगी अधूरे अध्यायों का सार है
हर जगह कुछ उम्मीद छोड़ आया
किसी को अलविदा ना कहा
ना किसी को भूल पाया
कोई किताब बन्द नहीं की
ना ही कहीं पूर्णविराम लगा पाया
शायद इसलिए हर पड़ाव पर सूनापन है
चारों और फैला हुआ
एक खालीपन है
एक बड़ा सा शीशा है
जो ब्रह्मित करता है
कल को आज और आज को कल दिखाता है
उम्मीद का दामन अब थाम लूँ कैसे
पुराने रास्तों पर कदम रखूं कैसे
शायद आज कोई मुलाकात फिर हो जाये
कुछ अंतों का फिर आगाज़ हो जाये
कुछ अंतों का फिर आगाज़ हो जाये
क्या पता कोई ख़त आ जाये
या कोई साथी मिले
हाथ थम जो फिर ले चले
कुछ बरस पहले
हार्दिक आभार
mathur ji... again... take a bow... although the title could be changed to "kuch baras peechhe chale"... but really emotional poem yaar...
ReplyDeletev touchy:)
ReplyDeleteBehtareen... The flow of thoughts, the choice of words, the intent and content.. Very well written.. Bhai mazaa aa gaya..!!
ReplyDeleteMathur Sahab..aanand aa gya padkar..bar bar padne ka mann kar rha hai..kuch panktiya to sidhe hrydya ko chu gayi..ati uttam
ReplyDelete:) :)
ReplyDeleteawesome!